Jaan Me Jaan Aana Muhavra Ka Arth Aur Vakya Prayog

Jaan Me Jaan Aana Muhavra Ka Arth Aur Vakya Prayog

Jaan Me Jaan Aana Muhavra Ka Arth Aur Vakya Prayog जान में जान आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग इस प्रकार है:

जान में जान आना [Jaan Me Jaan Aana] मुहावरे का अर्थ

जान में जान आना मुहावरे का अर्थ होता है विपत्ति से बाहर आना या संकट से मुक्त हो जाना.

आइए अब हम आपको इस के वाक्य में प्रयोग दिखा रहे हैं जो कि बहुत आसान है और आप भी कर सकते हैं

जान में जान आना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

रमेश शाम के समय जंगल से गुजर रहा था और वह बहुत डर रहा था तभी अचानक उसे एक परिचित दोस्त मिल गया जिसे देख कर उसकी जान में जान आ गई और वे दोनों खुशी-खुशी अपने गंतव्य को चले गए.

यहां पर आप देख सकते हैं कि रमेश जब जंगल से गुजर रहा था तो उसके मन में डर का माहौल था कि कहीं कोई जानवर ना जाए और उस पर हमला न कर दे परंतु उसका दोस्त मिलने पर उसका डर दूर हो गया और उसकी जान में जान आ गई.

इस मुहावरे का वाक्य प्रयोग आप कई प्रकार से कर सकते हैं जैसे कि आज हमारे टीचर ने हमें बहुत सारा होमवर्क दिया है और हम उसे कर नहीं पा रहे हैं और क्लास टीचर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि आप उसे पूरा नहीं करेंगे तो आपको सजा मिलेगी.

तभी अचानक हमारे घर में हमारी बड़ी बहन हमसे कहती है कि हम मैं आप तुम्हारा होमवर्क कर दूंगी तो उसकी यह बात सुनकर हमारी जान में जान आ जाती है.

इसी प्रकार आप चाहें तो अपने इच्छा के अनुसार मुहावरे के बाकी प्रयोग कर सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post